अचानक आने वाले हार्ट अटैक heart2.jpg
जयपुर।बदलती लाइफस्टाइल और संतुलित भोजन की कमी के कारण हमारा शरीर कई प्रकार के रोगो का शिकार बनता जा रहा है जिसे हृदय संबंधी बीमारियों का खतरा सबसे घातक होता है।इसके अलावा वे महिलाएं जो कि मेनोपॉज की समस्या से ग्रसित होती है उनमें भी हार्ट अटैक का खतरा अधिक रहता है।हमारे शरीर में हार्ट अटैक का खतरा तब अधिक बढ़ जाता है जब दिल तक रक्त पहुंचाने वाली किसी एक या एक से अधिक धमनी में कोलेस्ट्रॉल के काररण फैट जमा होने लगता है और हृदय तक पहुंचने वाले ब्लड सर्कुलेशन में रुकावट आने लगती है।

अचानक आने वाले हार्ट अटैक heartatack-1024x685.हमारे शरीर की रक्त धमनियों में फैट जमा होने के कारण खून का प्रवाह बाधित होता है और हृदय तक खून ना पहुंचने के कारण हृदय की मांसपेशियों में ऑक्सीजन की कमी होने लगती है।जिससे हमारे शरीर में हृदय घात होने का खतरा बन जाता है और इस स्थिति का सही समय पर उपचार ना करने के कारण कई बार व्यक्ति की मृत्यु तक हो सकती है।
अचानक आने वाले हार्ट अटैक heart-3-2.jpgहार्ट अटैक के लक्षण के तौर पर आपको रात के समय सोने में दिक्कत, दोनों कंधों के बीच जकड़न और बार—बार होने वाला दर्द इस बात का देते है कि आपको हार्ट अटैक या हृदय घात का दौरा किसी भी समय आ सकता है। इसके अलावा रात को सो कर उठते ही चक्कर आना, किसी भी काम में मन का ना लगना भी हार्ट अटैक का एक संकेत माना जा सकता है।
अचानक आने वाले हार्ट अटैक heart-2-1-1024x768.jइसलिए इस स्थिति को आप कभी भी नजरअंजाद ना करे और तुरंत डॉक्टर से अपनी जांच करवाएं। इसके अलावा शरीर के बढ़तेे कोलेस्ट्रोल को कम करने के लिए अपने खानपान का विशेष ध्यान रखें।

अचानक आने वाले हार्ट अटैक heart-e-1.jpgप्रतिदिन शारीरिक तौर पर एक्टिव रहकर आप कई बीमारियों से अपने शरीर को बचा सकते है।
المصدر: Forums


अचानक आने वाले हार्ट अटैक का लक्षण< बचाव के &# आप इन ख्याल बातों रखे लक्षण लिए विशेष