शिशु जन्म के बाद बढ़े o-PREGNANCY--696x535
जयपुर।गर्भावस्था के दौरान अनियंत्रित खानपान के कारण प्रेगनेंसी के बाद अधिकतर महिलाओं के शरीर का वजन काफी बढ़ जाता है। वहीं प्रेगनेंसी के दौरान होने वाली पीडा और नवजात शिशु के स्वास्थ्य के ध्यान रखने के कारण महिलाएं शारीरिक व्यायाम को भी बंद कर देते है जिससे उनके शरीर का वजन लगातार बढ़ता है।आप भी अगर इस प्रकार की समस्या से परेशान है तो आप खाने का स्वाद बढ़ाने वाली मेथी को अपनी डाइट में शामिल कर शरीर का वजन कम कर सकती है।

शिशु जन्म के बाद बढ़े father-5.jpgमेथी हमारे शरीर के लिए एक पौष्टिक तत्व माना जाता है क्योंकि इस में आयरन, विटामिन्स, फाइबर, एंटी इंफ्लामेटरी, एंटीऑक्सीडेंट और कई प्रकार के खनिज मौजूद रहते है।मेथी में पाए जाने वाले फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट के गुण फैट को तेजी से बर्न करते शरीर के बढ़ते वजन को कम करने में मदद करते है।
शिशु जन्म के बाद बढ़े fat-cancer-5-1024x68प्रेगनेंसी के बाद बढ़े शरीर के वजन को कम करने के लिए आप प्रतिदिन मेथी का पानी पीएं। इसके लिए मेथी के दानों को धोकर एक बर्तन में पानी डाल कर रातभर भिगोने के लिए रख दें और अगली सुबह खाली पेट इसका सेवन करें। मेथी का सेवन हमारे पाचन तंत्र को मजबूत कर मेटाबॉलिज्म दुरूस्त करने में मदद करता है।
शिशु जन्म के बाद बढ़े blog-image-fenugreekजिससे हमारे शरीर का बढ़ता फैट बर्न होता है।आप अपनी लाइफस्टाइल में मेथी की बनी चाय को भी शामिल या फिर मेथी पाउडर को गुनगुने पानी के साथ मिलकर पी सकती है।

शिशु जन्म के बाद बढ़े chubby-1024x576.jpgप्रेगनेंसी के बाद कब्ज, एसिडिटी और पेट संबंधी कई प्रकार की समस्या को दूर करने में मेथी का सेवन लाभकारी माना जाता है।प्रतिदिन मेथी का पानी पीने से हमारी रोग प्रति​रोधक क्षमता भी बढ़ती है और हम कई प्रकार की बीमारियों से बचे रहते है
المصدر: Forums


शिशु जन्म के बाद बढ़े वजन को कम करने लिए< म अपनी आहार करे डाइट महिलाएं में यह लिए शामिल