गर्मियों में चेहरे की त्वचा 02-3-696x392.jpg
जयपुर।बदलते मौसम के साथ सबसे अधिक हमारी त्वचा प्रभावित होती है और जैसे कि अब गर्मी के मौसम की शुरूआत होने वाली है ऐसे में त्वचा के झुलसने से लेकर इसके निखार खोने तक की समस्या अधिक देखी जायेंगी।इसलिए आप पार्लर जाने के बजाए घर पर बने फेसपैक का इस्तेमाल कर अपने चेहरे की त्वचा का निखार बनाए रख सकती है।आप घर पर कॉफी से फेसपैक बनाकर अपने चेहरे पर लगा सकती है।आपको इस बात का पता है कि कॉफी हमारी त्वचा को पोषण प्रदान करती है और डेड स्किन की समस्या को दूर करने में मदद करती है।

गर्मियों में चेहरे की त्वचा skin5-1024x683.jpgआप घर पर कॉफी से फेसपैक बनाने के लिए एक कटोरी में कॉफी पाउडर डाल लें और फिर आप इसमें टमाटर या नींबू का रस मिलाए।आप इस फेसपैक को क्लींजर के रूप में इस्तेमाल करने के लिए इसमें दही और शहद भी मिला सकती है।इसे कुछ देर अच्छी तरह से मिक्स करें।
गर्मियों में चेहरे की त्वचा choclate-face.jpgआप इस फेसपैका का इस्तेमाल करने से पहले अपने चेहरे चेहरे की टमाटर से स्क्रबिंग करे।अपने चेहरे की स्क्रबिंग करने के बाद हल्के गुनगुने पानी से अपने चेहरे को साफ कर ले।आप अपने चेहरा का स्क्रब करने से पहले बादाम के तेल का भी इस्तेमाल कर सकती है।
गर्मियों में चेहरे की त्वचा choclate-face1.jpgइससे चेहरे की सुंदरता और निखार अधिक होता है।इसके बाद आप कॉफी फेसपैक का इस्तेमाल आपने चेहरे पर कर सकती है और इस पैक को अपने चेहरे पर ठीक प्रकार से लगाकर इसे कुछ देर सुखने दे।

गर्मियों में चेहरे की त्वचा gift-certificates-faजब यह फेस पैक अच्छी प्रकार से सूख जाए तो टमाटर या फिर नींबू के छिलके से इसे स्क्रब करते हुए चेहरे से उतारें।इसके बाद साफ पानी से चेहरा धोकर मॉइस्चराइजर लगाए।इससे आपके चेहरे पर बेहतर निखार आऐंगा।
المصدر: Forums


गर्मियों में चेहरे की त्वचा का निखार बनाए  आप इस्तेमा करे के घरेलु फेसपैक रखने लिए