किडनी संबंधी बीमारी के लक्षण kidney-4-696x490.jpg
जयपुर।हर साल 12 मार्च को किडनी दिवस पर किडनी के स्वास्थ्य की देखभाल करने की जानकारी दी जाती है।हमारे शरीर की किडनी में पथरी, किडनी फेल और पुरानी किडनी की बीमारी को रोकने के उपायों के बारे में लोगो को किडनी दिवस पर जागरूक कर इस बीमारी से बचने का प्रयास किया जाता है।शरीर की किडनी के फेल होने के कारण हमारे शरीर में खून ठीक प्रकार से फिल्टर नही हो पाता है जिससे खून में अवांछनिय प्रदूषकों के साथ क्रोनिक किडनी की समस्या बढ़ जाती है।

किडनी संबंधी बीमारी के लक्षण kidney-c-3.jpgहमारी किडनी फेल हो जाने के कारण शरीर में विषाक्त पदार्थों की मात्रा बढ़ने लगती है। जो हमारे शरीर को कई घातक बीमारियों की ओर धकेलती है।हमारी किडनी के फेल होने के मुख्य कारण किडनी में पथरी की समस्या के बनने इस पर ध्यान ना देना,शरीर में बढ़ती डायबिटीज, शराब का सेवन करना अधिक मात्रा में करना और पेशाब को रोकना है।
किडनी संबंधी बीमारी के लक्षण Kidney-Stones.jpgवहीं किडनी फेल होने के लक्षण के तौर हमारे पेशाब में कमी, पेट के अंगों में सूजन होने के साथ सांस लेने की तकलीफ होने लगती है। इसके अलावा लगातार मतली, टखने और पैरों में थकान बनी रहना भी किडनी फेल होने के लक्षण हो सकते है।
किडनी संबंधी बीमारी के लक्षण kidney-laser4.jpgकिडनी के फेल होने पर इसका उपचार इसके कारण पर निर्भर होता है। डायलिसिस और किडनी प्रत्यारोपण किडनी फेल के लिए दो उपचार है।किडनी फेल होने परडायलिसिस के द्वारा खून को फिल्टर और साफ किया जाता है।

किडनी संबंधी बीमारी के लक्षण kidney-1-1024x684.jpकिडनी फेल होने के शुरुआती चरणों के दौरान आहार में प्रोटीन, सोडियम और पोटेशियम के सेवन को कम करने बेहद आवश्यक होता है और साथ डॉक्टर से रेगुलर जांच करवाना जरूरी है।
المصدر: Forums


किडनी संबंधी बीमारी के लक्षण और कारण< आप कि इलाज इस करे का कारण की प्रकार